उत्तराखंड
मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम, पढ़ें रिपोर्ट…
देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदल गया है। सुबह से ही राज्य भर में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। बीती शुक्रवार की रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी है। आसमान में घनघोर घटाओं की मौजूदगी के बीच सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में बारिश, ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 27 फरवरी यानि रविवार को जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। ओलावृष्टि, पौधारोपण, बागवानी व खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकती है। साथ ही खुले स्थानों पर ओलावृष्टि से लोग और मवेशी घायल हो सकते हैं। 28 को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। लेकिन एक मार्च से फिर प्रदेश में मौसम खराब हो सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को भी राज्य में एक ओर पश्चिमी विछोभ के प्रभावी होने की संभावना दिख रही है। गौरतलब है कि इससे पहले गत गुरुवार को भी देहरादून में ओलावृष्टि हुई थी। मौसम की तल्खी के बीच लगातार बारिश से तापमान में एक बार फिर भारी गिरावट आने से ठंड लौट आई है। ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़े फिर से निकालने पड़े। ठंड से बचने के लिए लोग आग सेंकते भी नजर आए। ऊंचाई वाले इलाकों में पुनः बर्फबारी की संभावना व्यक्त की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
