उत्तराखंड
Vaccination: 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए स्लॉट बुक करने का समय हुआ निर्धारित, यहाँ लगेगा टिका…
देहरादून: उत्तराखंड में 18 से 44 आयु वर्ग वाले लोगों के लिए टीकाकरण अभियान सोमवार से शुरू हो गया है। साथ ही मंगलवार से जिला देहरादून में 18 से 44 आयु वर्ग वाले लोगों के लिए टीकाकरण से पूर्व पंजीकरण करवाने के साथ-साथ स्लॉट बुकिंग के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। अब पंजीकरण के लिए इस वेबसाइट कोविन डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर शाम चार बजे लाभार्थी अपना स्लॉट बुक करा सकता है। साथ ही टीकाकरण का स्थान व दिनांक एवं समय का चयन किया जाएगा।
दरअसल, टीकाकरण को लेकर हजारों लोगों ने वेबसाइट पर अपना पंजीकरण किया, लेकिन समय निर्धारित न होने से टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ लग गयी जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा साथ ही अपनी बारी का घंटों तक इंतजार करना पड़ा। लोगों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अब टीकाकरण के लिए स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी है। अगर आपको गुरुवार को टीका लगवाना हो तो आपको आज शाम चार बजे कोविन डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपना स्लॉट बुक करवाना होगा।
यहां होगा टीकाकरण
1- जंबो साइट एक- राधा स्वामी सत्संग व्यास हरिद्वार बाईपास
2- जंबो साइट दो- राधा स्वामी सत्संग व्यास हरिद्वार बाईपास
3- जंबो साइट तीन- राधा स्वामी सत्संग व्यास हरिद्वार बाईपास
4- ब्लूमिंग बड्स स्कूल, गढ़ी कैंट टपकेश्वर रोड, देहरादून
5- सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर, देहरादून
6- आश्रम स्कूल विकासनगर देहरादून
7- प्राइमरी हेल्थ सेंटर सेलाकुई
8- गणपति वेडिंग प्वाइंट भानियावाला
9- राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश
10- चिल्ड्रन पार्क चकराता
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें