उत्तराखंड
पोस्टल बैलेट टीम ने दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं से मतदान कराया…
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कराने के उद्देश्य से आज से पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर-घर जाकर दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग व्यक्तियों का मतदान शुरू किया गया।
आगामी केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में आज से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट टीम द्वारा दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का मतदान कराया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारीकेदारनाथ/उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने अवगत कराया है कि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कराने के लिए 11 नवंबर से 15 नवंबर तक कुल 13 मतदान पोलिंग पार्टियों द्वारा घर-घर जाकर दिव्यांग एवं बुजुर्ग व्यक्तियों का मतदान कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र 07-केदारनाथ विधान सभा में पोस्टल बैलेट के माध्यम से कुल 193 मतदाताओं का मतदान किया जाना है जिसमें 20 दिव्यांग मतदाता तथा 173 बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी पोस्टल बैलेट नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि अभी तक सभी टीमों के माध्यम से सूचना प्राप्त नहीं हो पाई है। समाचार लिखे जाने तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट टीम द्वारा 71 दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार प्रयोग करने की सूचना प्राप्त हो पाई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं में आपके सेवा को मिले स्मरण रखने का बल, इस तरह रखे तैयारीःडीएम
रुद्रप्रयाग : 50वां स्वर्ण क्रीड़ा समारोह का हुआ आयोजन
डेंगू रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जारी की एडवाइजरी
उत्तराखंड में पहली थ्री डी 3D प्रिंटेड कस्टमाइज्ड हिप इम्प्लांट सर्जरी सफल
सिंधु जल संधि पर रोक पाकिस्तान को करारा जवाब
