उत्तराखंड
चौथे दिन का खेल बारिश के चलते जल्दी हुआ समाप्त, भारत को जीत के लिए चाहिए 4 विकेट
भारत-इंग्लैंड के बीच रविवार को केनिंग्टन ओवल में पांचवें टेस्ट के चौथे दिन का खेल खराब लाइट और बारिश की वजह से जल्दी समाप्त हो गया। चौथे दिन स्टंप्स होने से पहले इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत है जबकि इंग्लैंड को 35 रन की।
पहली पारी में टीम इंडिया ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 224 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड 247 रन बनाकर आउट हो गया था। इंग्लैंड को 23 रनों की बढ़त मिलती थी इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 396 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऐसे में उन्होंने इंग्लैंड के सामने 374 रन का टारगेट रखा।
बता दें कि भारत को अब भी जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत है जबकि इंग्लैंड को 35 रन चाहिए हैं। इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन है। रूट 105 रन और ब्रूक 111 रन बनाकर आउट हुए। अभी भी यह मैच कोई भी टीम जीत सकती है। रूट दूसरी पारी में 105 रन बनाकर आउट हुए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चौथे दिन का खेल बारिश के चलते जल्दी हुआ समाप्त, भारत को जीत के लिए चाहिए 4 विकेट
एम्स ऋषिकेश में अंगदान माह एवं अंगदान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
रक्षाबंधन समारोह 2025 में सम्मिलित हुए सीएम धामी
मुख्यमंत्री से रुद्रप्रयाग जिले के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भेंट की
सीएम धामी ने सिंचाई विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित 144 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए
