उत्तराखंड
WTC फाइनल की पलट गई बाजी, दक्षिण अफ्रीका की जीत से भारत ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका…
साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 109 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही उसने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल गया है।
उसके पास 63.330 पॉइंट्स और वह टेबल में टॉप पर है, जबकि एक दिन पहले ही टॉप पर पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है। साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रहे भारतीय मूल के मिस्ट्री स्पिनर केशव महाराज, जिन्हें क्रिकेट में रामभक्त के रूप में भी पहचाना जाता है।
मैच की चौथी पारी में श्रीलंका के खिलाफ विकेटों की सुनामी लाने वाले केशव ने चौथी बार साउथ अफ्रीका के लिए चौथी पारी में फाइव विकेट हॉल लिया है। उन्होंने पूरे मैच में 7 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम के लिए केशव महाराज सबसे बड़ा खतरा साबित हुए। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने WTC फाइनल की बाजी पलट दी है जहां पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया का WTC फाइनल में पहुंचने के दावेदार माने जा रहे थे वहीं अब दक्षिण अफ्रीका टॉप में पहुंचकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के गेम को चुनौतीपूर्ण बना दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें