उत्तराखंड
02 मई को परंपरानुसार से खोले जाएंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट…
रुद्रप्रयाग: श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष की यात्राकाल हेतु आगामी 02 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनाथ खोल दिए जाएंगे। श्री केदारनाथ की चल-विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए 28 अप्रैल को प्रस्थान करेगी।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविख्यात श्री केदारनाथ धाम की यात्रा मई माह से प्रारंभ हो रही है। उन्होंने बताया कि आगामी 02 मई को प्रातः 7 बजे परंपरा के अनुसार बाबा केदार के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोले जाएंगे।
उन्होंने बाबा केदारनाथ की चल-विग्रह डोली के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से सांयकालीन आरती के पश्चात् परंपरानुसार श्री भैरवनाथ संपादित होगी। चल-विग्रह डोली 28 अप्रैल को प्रातः प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।
29 को प्रातः प्रस्थान कर रात्रि विश्राम फाटा में, 30 अप्रैल को प्रातः प्रस्थान कर रात्रि विश्राम गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड पहुंचेगी। अगले दिन (01 मई को) भगवान की चल-विग्रह की डोली प्रातः श्री गौरीमाई मंदिर से प्रस्थान करते हुए अपराह्न श्री केदारनाथ धाम स्थित मंदिर भंडार पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 02 मई को प्रातः 7 बजे श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट परंपरानुसार दर्शनार्थ हेतु खोल दिए जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज में हिंदू सभ्यता और संस्कृति से जुड़े विभिन्न विषयों पर शिक्षण और शोध-कार्य
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराजा अग्रसेन अग्रवाल आश्रम ट्रस्ट के नव निर्मित भवन का शुभारम्भ किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीन दिवसीय कत्यूर महोत्सव का वर्चुअल शुभारंभ किया
मालसी रोड, साई मंदिर, किशनपुर रायपुर रोड में लगे स्पीड ब्रेकर
एम्स ऋषिकेशः 15 अप्रैल को होगा दीक्षांत समारोह, मेडिकल के 434 विद्यार्थियों को दी जायेगी उपाधि
