उत्तराखंड
बसंत पंचमी और शिवरात्रि के दिन बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि होगी तय…
उत्तराखंड के चारों धाम के कपाट शीतकालीन के लिए बंद हैं। मंगलवार को बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी पर शनिवार 5 फरवरी को नरेंद्रनगर राजमहल में तय होगी, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के दिन 1 मार्च मंगलवार को पंच केदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में तय होगी।
इसी दिन गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का दिन निश्चित किया जाएगा। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि ओमिक्रॉन के खतरे को देखते कार्यक्रम संक्षिप्त रूप से आयोजित होगा। कपाट खुलने की तिथि तय करने के लिए पांच मई को नरेंद्रनगर राजमहल में प्रात: 10 बजे से पूजा शुरू हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 3 मई को खुलेंगे।
देश में कोरोना महामारी के द्वारा लगाई गई बंदिशों के चलते साल 2020 और 21 में चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट देखी गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें