उत्तराखंड
उत्तराखंड के 8वें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जरनल गुरमीत सिंह ने ली शपथ, शहीदों को याद कर दिया ये पैगाम…
देहरादून: उत्तराखंड में राज्य गठन के बाद बतौर 8वे राज्यपाल के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने शपथ ली है। बुधवार को उच्च न्यायालय नैनीताल के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने नवनियुक्त राज्यपाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कई कैबिनेट मंत्री समेत शासन के आला अधिकारी और सेना से जुड़े तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्हें देव भूमि उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कि ये धरती (उत्तराखंड) सैनिकों, संतों और विद्धानों की है। गुरु गोविंद सिंह जी के भी ये ही तीनों रूप हैं। उन्होंने इस दौरान देश के लिए शहीद होने वाले उत्तराखंड के जवानों की शहादत को भी याद किया है।
आपको बता दें कि राज्यपाल गुरमीत सिंह चीन मामलों में विशेषज्ञ माने जाते है। ये मशहूर डिफेंस एक्सपर्ट हैं। वो रक्षा और विदेश नीति से संबंधित टीवी डिबेट शो में हिस्सा लेते रहे हैं। साथ ही कई पत्र-पत्रिकाओं के जरिए भी रक्षा और सामरिक मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे हैं। लेफ्टिनेंट के नियुक्त कर माना जा रहा है। माना जा रहा है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा दांव खेला है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
















Subscribe Our channel





