टीएचडीसी ने उत्तराखंड में ज़रूरतमंद लोगों के लिए मुहैया कराई अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा ... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

टीएचडीसी ने उत्तराखंड में ज़रूरतमंद लोगों के लिए मुहैया कराई अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा …

उत्तराखंड

टीएचडीसी ने उत्तराखंड में ज़रूरतमंद लोगों के लिए मुहैया कराई अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा …

ऋषिकेश, 21-03-2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत क्षेत्र का एक अग्रणी उपक्रम, राष्ट्र को 24×7 किफायती, विश्वसनीय और सतत विद्युत उपलब्ध कराने के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखते हुए, विशेष रूप से उत्तराखंड के दूरदराज और पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच को बढ़ाने के लिए भी प्रयासरत है |

टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आर. के. विश्नोई ने अवगत कराया कि कंपनी ने विवेकानंद नेत्रालय, देहरादून में अत्याधुनिक सर्जिकल माइक्रोस्कोप ज़ीस एक्सटैरो 300 (ZEISS EXTARO 300) प्रणाली की स्थापना की सुविधा प्रदान की है। यह सर्जिकल माइक्रोस्कोप चिकित्सा गुणवत्ता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा और विशेष रूप से वंचित क्षेत्रों के व्यक्तियों के रोग ग्रस्त होने पर रोगी को मिलने वाले लाभों में सुधार करेगा ।

विश्नोई ने दुर्गम एवं अभावग्रस्त क्षेत्रों में उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं की तत्काल आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि टीएचडीसीआईएल में, हम मानते हैं कि अच्छा स्वास्थ्य मानव आकांक्षाओं का मूलभूत आधार है। इस पहल के अलावा, टीएचडीसी की ‘टीएचडीसी निरामया’ में कई प्रभावशाली स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम शामिल हैं, जिनमें एलोपैथिक और होम्योपैथिक औषधालयों का संचालन, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, टेलीमेडिसिन सेवाओं में प्रदान किये जाने वाला सहयोग तथा स्वास्थ्य संस्थानों को महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण प्रदान करना शामिल है।

टीएचडीसीआईएल के निदेशक (कार्मिक), शैलेन्द्र सिंह ने देहरादून के विवेकानंद नेत्रालय में ज़ीस एक्सटैरो 300 (ZEISS EXTARO 300) प्रणाली का उद्घाटन किया और विशेष रूप से उत्तराखंड राज्य में चिकित्सा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि “टीएचडीसीआईएल वंचित समुदायों तक उन्नत स्वास्थ्य सेवा समाधान पहुंचाने पर केंद्रित है। विवेकानंद अस्पताल के साथ टीएचडीसीआईएल का सहयोग चिकित्सा नवाचारों के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने के टीएचडीसीआईएल के मिशन के अनुरूप है। यह नवीनतम योगदान ज़ीस माइक्रोस्कोप मॉडल ओपीएमआई लुमेरा 700 के लिए हमारी पूर्व में दी गई सहायता पर आधारित है, जिसके फलस्वरूप चिकित्सालय में नेत्र चिकित्सा सेवाओं में प्रभावी बदलाव आया है।

सिंह ने कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड समुदायों के उत्थान के लिए अपने संसाधनों से जनसमुदाय को लाभांवित करने और विशेष रूप से उत्तराखंड के दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा पहुंच पर सार्थक प्रभाव डालने के लिए समर्पित है। कंपनी ने निरंतर अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यक चिकित्सा उपकरण और सेवाएं प्रदान करके राज्य के स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को समर्थन प्रदान किया है। ये प्रयास विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण हैं, जहां भौगोलिक बाधाएं अक्सर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपचार तक पहुंच को सीमित करती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सेतु आयोग द्वारा राज्य की गोल्डन जुबली 2050 तक का विजन डॉक्यूमेंट बनाया जाए-मुख्यमंत्री

इस अवसर पर स्वामी असीमात्मानन्द जी, टीएचडीसी से महाप्रबंधक (सामाजिक एवं पर्यावरण) अमरदीप, अपर महाप्रबंधक (सामाजिक एवं पर्यावरण) एच. के. जिंदल और टीएचडीसीआईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थित रही, जिससे परिवर्तनकारी स्वास्थ्य सेवा पहलों के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link