उत्तराखंड
टिहरी टाइटंस फाइनल में पहुंची…
देहरादून : उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टिहरी टाइटंस ने देहरादून दबंग को 22 रन से हरा दिया है, इसके साथ ही टिहरी टाइटंस उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई है। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन बाजी टिहरी टाइटंस ने जीत ली।
देहरादून दबंग ने आज टॉस जीतकर टिहरी टाइटंस को पहले बेटिंग के लिए आमंत्रित किया। टिहरी टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पियूष जोशी ने सबसे अधिक 80 रन अपनी टीम के लिए बनाए। अखिल रावत ने 52 रनों की पारी खेली वहीं, अपने लगातार दो छक्कों से टिहरी टाइटंस को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले खिलाड़ी प्रशांत भाटी ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। उन्होंने एक ओवर में लगातार चार छक्के भी लगाए। वो 11 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। देहरादून दबंग की ओर से गिरीश रतूड़ी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।
जवाब में देहरादून दबंग की टीम 18.4 ओवर में 166 रन बनाकर आल आउट हो गई। देहरादून दबंग की टीम से सबसे अधिक 74 रन प्रभाकर नैनवाल ने बनाए। इसके अलावा भानुप्रताप ने 29 रन और सत्यम अरोड़ा ने 27 रनों की पारी खेली। टिहरी टाइटंस की तरफ से शिवा सोनी और सुमित जुयाल ने तीन-तीन विकेट लिए, प्रशांत भाटी को दो विकेट मिले। उधमसिंह नगर टाइगर्स और पिथौरागढ़ चैंप्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल थोड़ी देर में शुरू होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में व्यय समिति की बैठक आयोजित की गई
वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे जिलाधिकारी – मुख्यमंत्री
गुरु मौन ईश्वर की अभिव्यक्त वाणी हैं – नेहा प्रकाश
उत्तराखंड से अमेरिका तक: मिसेज टेक्सास एलीट यूनिवर्स बनीं पहाड़ की बेटी, अब लेंगी मिसेज यूएसए यूनिवर्स के मंच पर हिस्सा
