उत्तराखंड
टिहरी टाइटंस फाइनल में पहुंची…
देहरादून : उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टिहरी टाइटंस ने देहरादून दबंग को 22 रन से हरा दिया है, इसके साथ ही टिहरी टाइटंस उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई है। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन बाजी टिहरी टाइटंस ने जीत ली।
देहरादून दबंग ने आज टॉस जीतकर टिहरी टाइटंस को पहले बेटिंग के लिए आमंत्रित किया। टिहरी टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पियूष जोशी ने सबसे अधिक 80 रन अपनी टीम के लिए बनाए। अखिल रावत ने 52 रनों की पारी खेली वहीं, अपने लगातार दो छक्कों से टिहरी टाइटंस को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले खिलाड़ी प्रशांत भाटी ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। उन्होंने एक ओवर में लगातार चार छक्के भी लगाए। वो 11 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। देहरादून दबंग की ओर से गिरीश रतूड़ी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।
जवाब में देहरादून दबंग की टीम 18.4 ओवर में 166 रन बनाकर आल आउट हो गई। देहरादून दबंग की टीम से सबसे अधिक 74 रन प्रभाकर नैनवाल ने बनाए। इसके अलावा भानुप्रताप ने 29 रन और सत्यम अरोड़ा ने 27 रनों की पारी खेली। टिहरी टाइटंस की तरफ से शिवा सोनी और सुमित जुयाल ने तीन-तीन विकेट लिए, प्रशांत भाटी को दो विकेट मिले। उधमसिंह नगर टाइगर्स और पिथौरागढ़ चैंप्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल थोड़ी देर में शुरू होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”
पत्रकार सम्मान को नई मजबूती दे रहे हैं बंशीधर तिवारी, पत्रकारों को पेंशन की संस्तुति…
Health: स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल शिक्षा में नई ऊर्जा। SGRR के द्वि-आयामी आयोजनों ने प्रदेश में बटोरी प्रशंसा
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM धामी

















Subscribe Our channel


