उत्तराखंड
BIG NEWS: टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह राजभाषा संसदीय समिति में नामित…
देहरादून : भारत के गृह मंत्रालय द्वारा राजभाषा विभाग की समिति का पुनर्गठन किया गया है। हिंदी सलाहकार समिति में इसके अध्यक्ष केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह है। उनमें टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह को सदस्य बनाया गया है। इस समिति के अन्य सदस्यों में राज्य सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा तथा संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा नामित सांसद रमेश बिधूड़ी, कमलेश पासवान, सुरेंद्र सिंह नगर तथा डॉक्टर के लक्ष्मण के नाम शामिल है।
इसी क्रम में संसदीय राजभाषा समिति द्वारा जिन लोगों को नामित किया गया है उनमें दुर्गादास, श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह तथा केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद द्वारा नामित डॉक्टर स्वीटी अग्रवाल एवं अखिल भारतीय हिंदी संस्था संघ द्वारा नामित डॉ मनोज सालपेकर के नाम शामिल है।
सहकारिता एवं गृह मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह को नामित करना उत्तराखंड के महत्व को दर्शाता है इससे यह भी पता चलता है कि श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह उन प्रखर सांसदों में से है जो हिंदी के विकास के लिए निरंतर कार्य करते हैं। श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह ने केंद्रीय गृहमंत्री का आभार प्रदर्शन किया है कि उन्होंने इस संसदीय समिति में उन्हें नामित किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने लिए उठाए 18 महत्वपूर्ण कदम
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम
सीएम धामी ने 112 नवनियुक्त परिवहन आरक्षियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की निरंतर कार्यवाही की जाए
