उत्तराखंड
इंग्लैंड T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज खेला जायेगा पहला मुकाबला…
भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी 22 जनवरी से पांच मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज शुरू हो रही है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए टी20 में कप्तानी करने वाले स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बड़ा कारनामा कर सकते हैं। वह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वह कुछ ऐसा कर सकते हैं जो आज तक किसी और खिलाड़ी ने नहीं किया।
34 साल के सूर्यकुमार यादव पांच मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ अगर एक भी शतक लगाते हैं तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे। वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में दो सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले यह कारनामा किसी और बल्लेबाज ने नहीं किया है। टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या के अलावा सिर्फ रोहित शर्मा और बाबर आजम ने लगाया है। सूर्यकुमार यादव ने पहली सेंचुरी इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में नॉटिंघम में लगाई थी। उन्होंने 117 रन की लाजवाब पारी खेली थी।
सूर्यकुमार यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2021 में डेब्यू किया था। जब से अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए एकमात्र टेस्ट, 37 वनडे और 78 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में यादव के नाम आठ, वनडे में चार अर्धशतक के चलते 773 रन। वहीं टी20 में 167.9 के स्ट्राइक रेट से 2570 रन बनाए हैं। सूर्या टी20 के बादशाह हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हुए चार शतक और 21 अर्धशतक भी ठोके हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
