उत्तराखंड
अजब-गजबः उत्तराखंड चुनाव में अजब हाल, एक बहन कांग्रेस से लड़ रही चुनाव, दूसरी कर रही BJP का प्रचार…
मसूरी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। जहां एक ओर दलबदल चल रहा है। वहीं दूसरी ओर मैदान में अजब-गजब नजारें सामने आ रहे है। पति-पत्नी के आमने-सामने आने के बाद अब मसूरी विधानसभा सीट से भी हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। यहां जहां एक ओर कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली मैदान में है तो वहीं गोदावरी की सगी बहन बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगती हुई दिखाई दे रही हैं।
आपको बता दें कि मसूरी विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली आमने-सामने हैं। ऐसे में बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है। गोदावरी थापली की बहन कल्पना गुरुंग भाजपा में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी के लिए प्रचार प्रसार कर रही हैं। कल्पना गुरुंग ने मसूरी विधानसभा सीट के कई क्षेत्रों में गणेश जोशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर लोगों से भाजपा को वोट करने की अपील की है। कल्पना गुरुंग का कहना है कि वह 25 साल से कांग्रेस की सेवा कर रही थीं लेकिन 25 साल में एक बार भी कांग्रेस ने उनको सम्मान देने का काम नहीं किया। इसलिए अब वह बीजेपी में शामिल हुई है। और अपनी बहन के विरुद्ध ही प्रचार करने में जुट गई है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है। वैसे- वैसे चुनावी सरगर्मी से चुनाव रोचक होता जा रहा है। चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी अपनी तरफ से जनता को अपने पक्ष में करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। सोमेश्वर विधानसभा में पति -पत्नी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है तो वहीं मसूरी में दो बहने आमने-सामने है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें