उत्तराखंड
Sports News: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तराखंड की शानदार जीत, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी जरूरी बातें…
Sports News: बीसीसीआई की घरेलू फटाफट क्रिकेट लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का रोमांच मंगलवार से शुरू हो गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत में ही उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में 19.3 ओवर में लक्ष्य कर मुकाबले को 7 विकेट से अपने पक्ष में कर जीत हासिल की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत अच्छी रही और उसने 11 रन के भीतर विरोधी टीम के 3 विकेट झटक लिए। इसके बाद रेलवे के लिए उपेंद्र यादव ने 67 और विवेक सिंह ने 68 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 150 पर ला दिया। उत्तराखंड के लिए गेंदबाजी में कप्तान आकाश मधवाल ने 4 और राजन ने दो विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य पीछा करने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाजों ने 72 रन जोड़े। उत्तराखंड के लिए पहला मैच खेल रहे जीवनजोत सिंह ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अवनीश सुधा ने 31 और आदित्य तरे 20 रनों का योगदान दिया। उत्तराखंड में 19.3 ओवर में लक्ष्य कर मुकाबले को 7 विकेट से अपने पक्ष में कर लिया।
बताया जा रहा है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का इस बार 15वां सीजन खेला जा रहा है। इसका आयोजन देश के छह शहरों में हो रहा है, जिसमें कुल 38 टीमें हिस्सा लें रही है। 5 नवंबर को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में उतरने वाली सभी 38 टीमों को 5 अलग अलग ग्रुप में बांटा गया है।
बताया जा रहा है कि ग्रुप में टॉप पर रहने वाली सभी टीमों सीधा क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगे। वहीं ग्रुप में दूसरे नंबर रहने वाली और सभी ग्रुप को मिलाकर 11 नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा। यहां से क्वार्टर फाइनल के तीन टीम का फैसला होगा और फिर सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप
- एलीट-A (राजकोट): असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम, मुंबई, रेलवे, उत्तराखंड और विदर्भ।
- एलीट-B (जयपुर): दिल्ली, गोवा, पंजाब, त्रिपुरा हैदराबाद, मणिपुर, पुडुचेरी, और उत्तर प्रदेश
- एलीट-C (मोहाली): अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, मेघालय और सर्विसेज।
- एलीट-D (इंदौर): आंध्र प्रदेश, बड़ौदा, नागालैंड बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, और सौराष्ट्र।
- एलीट-E (लखनऊ): बंगाल, चंडीगढ़, सिक्किम छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, और तमिलनाडु।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें