उत्तराखंड
राज्य स्थापना दिवस पर अगस्त्यमुनि में आयोजित होंगी खेल प्रतियोगिताएं…
रुद्रप्रयाग: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों को मानक के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान ने अवगत कराया है कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 08 एवं 09 नवंबर को अगस्त्यमुनि खेल मैदान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि 08 नवंबर को प्रातः 10 बजे से अंडर-17 बालक वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
अगले दिन 09 नवंबर को प्रातः 7 बजे से अंडर-16 बालक एवं बालिका आयु वर्ग में 03 किमी तथा ओपन पुरुष व महिला क्राॅस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रातः 10 बजे बालकों हेतु अंडर-17 आयु वर्ग में हैंडबाॅल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि क्राॅस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रतिभागी को जिला क्रीड़ा अधिकारी के कार्यालय में 08 नवंबर की सांय 5 बजे तक आधार कार्ड, हाई स्कूल अंक तालिका अथवा आयु प्रमाण पत्र की प्रमाणित छाया प्रति पंजीकरण हेतु उपलब्ध करानी होगी। अधिक जानकारी के लिए क्रीड़ा अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सेफ्टी ऑडिट सर्टीफिकेट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने वैली ब्रिज से शुरू कराई वाहनों की आवाजाही
बड़ी राहतः पूरी मसूरी रोड व नवनिर्मित कोठालगेट वैली ब्रिज के सेफ्टी ऑडिट के बाद देहरादून-मसूरी रोड पर यातायात हुआ सुचारू
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
