उत्तराखंड
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्योतिर्मठ की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का विशेष शिविर संपन्न
ज्योतिर्मठ,26 मार्च।
स्थानीय गुरुद्वारा परिसर में चल रहे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्योतिर्मठ की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और समाज सेवा के संकल्प के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है ।
स्वयंसेवकों द्वारा इन सात दिनों में जहाँ पर्यावरण जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता, मतदान जागरूकता और सामुदायिक स्वास्थ्य पर नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों के द्वारा समाज में युवाओं की सेवा भावना को रेखांकित किया वहीं अपराह्न के बौद्धिक सत्रों में अलग अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों के द्वारा नशा मुक्ति, ग्लोबल वार्मिंग, प्राथमिक स्वास्थ्य, मतदान जागरुकता, कैरियर गाइडेंस और कौशल विकास के उपयोगी और महत्वपूर्ण सबक सीखे।
सात दिवसीय विशेष शिविर समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए विकास खंड अधिकारी ज्योतिर्मठ मोहन प्रसाद जोशी ने कहा कि सेवा ही जीवन का परम धर्म है और विशेष शिविर में सीखे गए सबकों को युवाओं को व्यापक समाज तक ले जाना चाहिए और अपनी प्रतिभा को केवल परिवार तक सीमित न करते हुए समाज निर्माण तक पहुंचाना चाहिए।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र सिंह ने शिविर के दौरान हासिल उपलब्धियों की आख्या प्रस्तुत करते हुए अपने अनुभव को यादगार बताया। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार सेवा सिंह सहित सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
विशिष्ट अतिथि हेमकुण्ड साहिब मैंनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक/समाज सेवी सरदार सेवा सिंह और सरदार मोनू सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का अनुभव जीवन निर्माण और देश और समाज को समझने की सबसे बडी प्रयोगशाला होती है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय जोशीमठ की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने कहा कि देशभक्ति, एकता और अखंडता और समाज सेवा की प्रेरणा शिविर से मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिविरार्थी का जीवन के लिए स्पष्ट दिशा और पैशन होना चाहिए।
डॉ. चरणसिंह केदारखंडी के संचालन में निष्पादित इस समारोह में डॉ. रणजीत सिंह मर्तोलिया, डॉ. उदय सिंह रावत, डॉ. राजेन्द्र सिंह राणा, डॉ. नेपाल सिंह, डॉ. राहुल मिश्रा, रणजीत सिंह राणा, जगदीश लाल, शिव सिंह, नन्दी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
