उत्तराखंड
दौड़ लगाते समय हुआ कुछ ऐसा, आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की हो गई दुखद मौत
हल्दुचौड़ के सिंगल फार्म निवासी युवक आर्मी की तैयारी के लिए दौड़ का अभ्यास करते समय अचानक गिर गया, जिसे स्वजनों द्वारा हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हल्दुचौड़ के सिंगल फार्म निवासी 19 वर्षीय युवक मनोज रावत पुत्र बहादुर सिंह रावत इंटरमीडिएट के बाद आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार की प्रातः वह घर के पास ही सड़क पर दौड़ का अभ्यास कर रहा था। इस दौरान वह अचानक सड़क पर गिर गया और उसके नाक से खून निकलने लगा।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्वजनों द्वारा उसे तत्काल हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को घर लाया गया। मृतक युवक के पिता के हिसार में नौकरी करते हैं। मनोज ने भी हिसार के महाराजा अग्रसेन स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। 26 अप्रैल 2023 को उसे 18 वर्ष पूरे हुए थे।
मनोज के पिता के हल्दुचौड पहुंचने के बाद शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक दो भाईयों व दो बहनों में दूसरे नंबर का था। मृतक की मां देवकी देवी बदहवास है, वह बार-बार मनोज को पुकार के उसे उठाने का प्रयास कर रही है। उसकी मौत से पूरे परिवार और इलाके में मातम पसरा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
