उत्तराखंड
सैन्य सम्मान के साथ दी सैनिक वीरेंद्र को अंतिम विदाई, पैर फिसलकर खाई में गिरने से हो गई थी मौत
चौड़ गांव निवासी सैनिक वीरेंद्र सिंह का शुक्रवार को उनके पैतृक घाट बोरागाड़ में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार रात को वीरेंद्र सिंह की खाई में गिरने से मौत हो गई थी। वीरेंद्र लैंसडौन में 12वीं गढ़वाल में हवलदार के पद पर सेवारत थे। अचानक हुई मौत से चौड़ गांव में मातम छाया है।
वर्ष 2009 में सेना में भर्ती हुए वीरेंद्र सिंह मंगलवार को अपने परिवार के साथ अपने गांव पहुंचे थे। बुधवार की रात को घर के पास पैर फिसलने से उनकी मौत हुई। बृहस्पतिवार को कर्णप्रयाग अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के बाद शुक्रवार को सैनिक का पार्थिव शरीर दोपहर एक बजे चौड़ गांव पहुंचा। अंतिम दर्शन के बाद पार्थिव शरीर को पैतृक घाट ले जाया गया।
रुद्रप्रयाग से मेजर अक्षय सैनी के साथ पहुंची सेना की टीम ने अंतिम सलामी दी। साथ ही यहां पहुंचे सैकड़ों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। वीरेंद्र सिंह अपने पीछे मां, पिता, पत्नी, भाई व दो बच्चों को छोड़कर चले गए। वीरेंद्र की मां व पत्नी इस मौत से बार बार मूर्छित हो रही हैं। अंतिम संस्कार में तहसीलदार अक्षय पंकज, एसओ पंकज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जल संकट, कमी, समस्या का प्रोएक्टिव मोड में हो समाधान- डीएम
सैन्य सम्मान के साथ दी सैनिक वीरेंद्र को अंतिम विदाई, पैर फिसलकर खाई में गिरने से हो गई थी मौत
देहरादून: दिव्यांगजनों को बड़ी राहतः जिला अस्पताल में खुलेगा बहुउद्देश्यीय पुनर्वास केंद्र
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को दूसरा सबसे लम्बा कार्यकाल पूर्ण करने पर शुभकामनाएं दी
देहरादून जिला आबकारी अधिकारी को किया निलंबित, इस अफसर को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी
