उत्तराखंड
Chardham: अभी तक 32 लाख श्रद्धालु कर चुके चारधाम यात्रा, इस बार टूट सकते हैं सारे रिकॉर्ड…
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ आगे बढ़ रही है। इस साल करीब 32 लाख यात्री चारधाम की यात्रा पूरी कर चुके हैं। साल 2019 में सबसे अधिक तीर्थयात्री ने चारधाम यात्रा की थी तब 34.84 लाख यात्री चारधाम पहुंचे थे। इस साल 30 अगस्त तक 31,99,586 तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं, जबकि अभी भी यात्रा को खत्म होने करीब दो माह का समय बाकी है।
बता दें कि तब बद्रीनाथ धाम में 11,24,404, केदारनाथ धाम में 10,47,468, गंगोत्री में 4,82,524, और यमुनोत्री धाम में 3,72,111 लाख तीर्थयात्री पहुंचे हैं। इसके अलावा हेमकुंड साहिब में 1,63,192 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। बरसात के दिनों में यात्रा में कमी आने के बाद अब एक बार फिर श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य होने लगी है। 30 अगस्त को 12,193 यात्रियों ने चारधाम की यात्रा की है, केदारनाथ धाम में 5 हजार के करीब यात्री पहुंचे हैं।
बता दें कि कोविड महामारी के कारण 2020 और 2021 में चारधाम यात्रा प्रभावित रही थी लेकिन इस साल यात्रा लगातार जारी रही, हालांकि धामों में निश्चित संख्या में यात्रियों को दर्शन करने की इजाजत मिली, जिससे यात्रियों का काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें