उत्तराखंड
सिलक्यारा टनल हादसे के हीरो गब्बर सिंह पहुंचे रियलिटी शो इंडियन आइडल, सुनाई हादसे आपबीती तो झलक पड़ें सबके आंसू…
उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसा दुनिया भर में सुर्खियों में रहा। 17 दिन जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ने वाले 41 मजदूरों के लिए प्रार्थना की गई तो वहीं इस हादसे के हीरो गब्बर सिंह मशहूर रियलिटी शो इंडियन आइडल में पुहंचे। इस दौरान जब उन्होंने टनल में बिताए 17 दिनों की आपबीति सुनाई तो हर आंख नम हो गई।
गब्बर सिंह ने ताया कि 12 नवंबर को सुबह साढ़े पांच बजे निर्माणाधीन सुरंग में धंसाव हो गया था। जिससे 41 मजदूर टनल के अंदर फंस गए थे, उस दौरान सभी श्रमिक बाहर की दुनिया से कट चुके थे। उनके पास खाने पीने के लिए कुछ नहीं था. वो पानी पीने के लिए टनल से टपकते हुए पानी से पानी भरते थे। जब जिंदगी और मौत की जंग के बीच टनल में फंसे कुछ युवा रोने लगे, तभी गब्बर सिंह ने उनका हौसला बढ़ाया और उनको समझाया कि सब ठीक हो जाएगा।
उन्होंने शो में कहा कि शुरूआती दिनों में सभी मजदूरों ने मूंगफली के छिलकों से भूख मिटाई। जब ऑक्सीजन की कमी से टनल के अंदर जीना मुश्किल हो रहा था, इसलिए राहत बचाव दल से सबसे पहले ऑक्सीजन की मांग की गई। मांग करने के बाद ऑक्सीजन मिली। उन्होंने बताया कि टनल के अंदर फंसे सभी लोग भगवान से सकुशल बाहर आने की प्रार्थना कर रहे थे। कड़ी मशक्कत के बाद सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों का 17वें दिन रेस्क्यू हुआ।
शो में गब्बर सिंह की बातें सुनकर जज श्रेया घोषाल, कुमार सानू और विशाल ददलानी समेत वहां मौजूद सभी दर्शकों की आंखों से आंसू छलकने लगे। वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि 41 मजूदरों के फंसने के 38 दिन बाद सिलक्यारा सुरंग का निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो गया है। कंपनी पहले बड़कोट सिरे से काम कर रही है। जांच होने के बाद सिलक्यारा सिरे से भी सुरंग निर्माण शुरू किया जाएगा। केवल 480 मीटर सुरंग बची हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
















Subscribe Our channel





