उत्तराखंड
शमी का पंजा, गिल का शतक, भारत ने जीत के साथ किया चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीत के साथ आगाज किया है। टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत मिली। मैच में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
पावरप्ले में ही टीम के 5 विकेट गिर गए थे लेकिन फिर तौदीह हृदय ने शतक लगा दिया। उन्होंने छठे विकेट के लिए जाकेर अली के साथ 153 रनों की साझेदारी बनाई। अंत में टीम 228 रनों तक पहुंचने में सफल रही। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। शुभमन गिल ने भारत के लिए शतक लगाया।
229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत दमदार रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दी, लेकिन रोहित शर्मा 36 गेंदों में 7 चौके की मदद से 41 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने इस दौरान विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज 11 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। इसके बाद विराट कोहली बैटिंग करने आए और उन्होंने 22 रन की पारी खेली।
श्रेयस अय्यर 15 और अक्षर पटेल 8 के विकेट जल्दी गिरने से भारत मुश्किल में दिखा। हालांकि, एक छोर पर खूंटा टांगकर खड़े शुभमन गिल ने लगातार चौथी पारी में 50 प्लस स्कोर किया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। विनिंग सिक्स जड़ने वाले केएल राहुल 47 गेंदों में एक चौका और 2 छक्के की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद लौटे। गिल ने 129 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के के दम पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक रिषाद हुसैन ने दो विकेट झटके।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। जीत बहुत बड़ी भले ही ना रही हो, लेकिन काफ़ी हद तक ठोस ज़रूर रही। बांग्लादेश ने गेंदबाज़ी में काबिले तारीफ़ प्रदर्शन किया। मगर उनकी किस्मत उनके बल्लेबाज़ी के शुरुआती 10 ओवरों में ही लिखी जा चुकी थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
