उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी में दो बेटों ने की पिता की निर्मम हत्या…
रुद्रप्रयाग: गुप्तकाशी के निकट त्रिवेणी घाट में एक व्यक्ति की नृशंस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हत्या का आरोप उसके बेटे मनीष उम्र 23 वर्ष और अमित उम्र 30 वर्ष पर लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेडूला गांव निवासी बलबीर सिंह (52) का त्रिवेणी घाट में चाय का खोखा भी है। इसके साथ ही वह अपने छोटे बेटे के साथ नदी से रेत निकालने का काम भी करता था।
पुलिस को ग्राम प्रहरी द्वारा सूचना दी गई। ग्राम प्रहरी ने बताया कि त्रिवेणी घाट में दो बेटों ने मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी है। आरोप से बचने के लिए शव को जलाने की कोशिश भी की गई लेकिन उससे पहले पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई, जहां पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार पाया गया। शक के आधार पर दोनों बेटों को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है।
बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही महाराष्ट्र से घर आए दूसरे बेटे के साथ पिता की किसी बात को लेकर तकरार हो गई थी। नौबत यहां तक आ पहुंची कि दोनों बेटों ने पिता का गला दबा दिया। पुलिस की मानें तो पिता की हत्या करने के बाद हत्या में प्रयुक्त किया गया धारदार हथियार भी घटनास्थल पर मौजूद मिला। हत्या की भनक किसी को ना लगे, इसी बात को लेकर बेटों ने पिता का जलाने की कोशिश भी की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
स्वास्थ विभाग की प्रदेश के सभी बाल चिकित्सकों से अपील, दो साल से कम उम्र के बच्चों को प्रतिबंधित सिरप न लिखें…
