उत्तराखंड
Savita Kanswal: उत्तराखंड के छोटे से गांव की बेटी ने रचा इतिहास, 16 दिन में फतह किया माउंट मकालू…
Savita Kanswal: कहते है न कुछ करने का जज्बा हो और हौसलों में उड़ान हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। इस बात को सिद्ध कर दिखाया है उत्तरकाशी के छोटे से गांव लौंथरू की सविता कंसवाल ने। 26 वर्षीय सविता ने दुनिया की दूसरी माउंट मकालू को महज 16 दिन में फतह कर इतिहास रच दिया है। चोटी को फतह कर तिरंगा लहराते हुए सविता ने देश-प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। साथ ही समाज में उन लोगों के लिए एक मिसाल भी पेश की है जो कहते है कि छोटे गांव के लोग कुछ नहीं कर सकते । एक लड़की होकर उन्होंने अपनी कामयाबी से समाज को आईना दिखाया है।
कभी एडवांस कोर्स के लिए नहीं थे पैसै
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तरकाशी के लौंथरू गांव निवासी 26 वर्षीय सविता कंसवाल का बचपन काफी आर्थिक तंगी में गुजरा है। सविता चार बहनों में सबसे छोटी है, लेकिन उन्होंने अपने बुजुर्ग पिता राधेश्याम कंसवाल और मां कमलेश्वरी देवी को कभी पुत्र की कमी महसूस नहीं होने दी। बल्कि उनकी देखरेख और घर की जिम्मेदारियां भी बखूबी संभाल रही हैं। कभी उनके पास एडवांस कोर्स के लिए पैसे नहीं थे, तो नौकरी करने लगीं। महज 6,000 रुपए की पगार में खर्च भी चलाना था और पैसे भी बचाने थे। उन्होंने 2016 में एडवांस माउंटेनियरिंग का कोर्स पूरा किया।
भारत की दूसरी महिला पर्वतारोही
बता दें कि 2019 में इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन के एवरेस्ट कैंप के लिए 1000 लोगों के बीच चुने गए 12 प्रतिभागियों में सविता भी एक थीं। सविता की लगातार सफलता के बाद उनका परिवार काफी खुश है। सविता नौ साल में अब तक 12 चोटियों को फतह कर चुकी है। वह माउंट ल्होत्से पर तिरंगा लहराने वाली भारत की दूसरी महिला पर्वतारोही है। उनकी इस कामयाबी से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि प्रदेश में भी खुशी की लहर है। हर कोई सविता पर गर्व कर रहा है।
नौ साल मे 12 चोटियां फतह
बता दें कि इससे पहले 12 मई की सुबह नौ बजे दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट (8848.86 मीटर) का सफल आरोहण किया था। सविता अभी तक माउंट एवरेस्ट (8848.86 मीटर) नेपाल , ल्होत्से (8516 मीटर) : नेपाल, त्रिशूल (7120 मीटर) : उत्तराखंड, हनुमान टिब्बा (5930 मीटर) : हिमाचल प्रदेश, कोलाहाई (5400 मीटर) : जम्मू-कश्मीर, द्रौपदी का डांडा (डीकेडी) (5680 मीटर) : उत्तराखंड, तुलियान (5500 मीटर) : जम्मू-कश्मीर, लाबूचे (6119 मीटर) : नेपाल, चंद्रभागा (6078 मीटर) : हिमाचल प्रदेश आदि चोटियों को छू आई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Transfer: उत्तराखंड में यहां SSP ने किए बंपर तबादले, देखें किसे मिली कहां तैनाती…
Job Update: बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर, पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स…
Uttarakhand News: यहां भारी बारिश और आकाशिय बिजली ने मचाया कहर, कई घर क्षतिग्रस्त, दिखा खौफनाक मंजर…
Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के प्रभात फेरी में शामिल हुए सीएम धामी, जनता से की ये अपील…
Uttarakhand News: बेरोजगार युवाओं को बड़ा झटका, 4200 पदों की 08 भर्ती परीक्षाओं पर UKSSSC की रोक…
