उत्तराखंड
Big Breaking: पूर्व CM हरीश रावत से मिलने पहुंचे सतपाल महाराज, राजनीति में आया भूचाल…
देहरादूनः उत्तराखंड में पूर्व सीएम हरीश रावत से मिलने कई बीजेपी नेता मिल रहे है। जिससे कयासों का बाजार गर्म है। जहां पहले सीएम धामी और विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी हरदा से मिलने पहुंचे थे तो शुक्रवार को हरीश रावत सतपाल महाराज से मुलाकात करने पहुंचे। महाराज और हरदा की मुलाकात ने सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया है। कई तरह की चर्चाएं हो रही है। सियासी जानकार इस बात से हैरान हैं कि अचानक भाजपा नेताओं में हरीश रावत के प्रति इतना प्रेम कैसे उमड़ रहा है। वो सहज भाव से आशीर्वाद लेने आ रहे हैं या इसके पीछे कोई सियासी राज है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पूर्व सीएम हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एक-दूसरे के धुर विरोधी भी माने जाते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सतपाल महाराज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर प्रतिक्रिया देने से बचते भी नजर आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से उनके मुनिस्पिल रोड़ स्थित आवास पर पहुंच कर पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान हरीश रावत ने उन्हें विधान सभा चुनाव में मिली प्रचण्ड जीत के साथ साथ प्रदेश सरकार में पुनः कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर बधाई दी। हालांकि जहां इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है वहीं सियासी गलियारों में कई तरह की कयासबाजी की जा रही है।
गौरतलब है कि जब हरीश रावत से उनकी अपनी पार्टी के नेता न केवल उनसे दूरी बनाए हुए हैं, बल्कि उन पर टिकट बेचने जैसे संगीन आरोप भी लगा रहे हैं। तो वहीं बीजेपी नेता उनपर प्रेम उमड़ रहें है। पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी दारनाथ से भाजपा विधायक शैला रानी रावत और नैनीताल की विधायक सरिता आर्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत से मिलीं। भाजपाइयों में हरीश रावत से मिलने की इस होड़ से सियासी हलकों में यह सवाल उठ रहा है कि राजनीतिक और वैचारिक रूप से ये कट्टर विरोधी आए दिन पूर्व सीएम के घर आखिर किसलिए दस्तक दे रहे हैं?
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें