उत्तराखंड
चुनावी प्रचार को धार देने कल उत्तराखंड आ रहे है सचिन पायलट, यहां करेंगे रैली…
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दौर चल रह है। सभी पार्टियां पूरी तरह से ताकत झोंक चुकी है। राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अब ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी सचिन पायलट उत्तराखंड आ रहे है। उनका कार्यक्रम तैयार हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सचिन पायलट का 17 अप्रैल को उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है। वह हल्द्वानी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में रैली करेंगे। जिसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
वहीं सचिन पायलेट के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने बताया कि 17 अप्रैल को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार देश और प्रदेश का बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में पांच न्याय और 25 गारंटी की बात कही है। इन्हीं सब विषयों को उठाने के लिए सचिन पायलट उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
