उत्तराखंड
अफवाहों पर विराम: IAS दीपक रावत ने संभाल लिया यहां चार्ज, जानिए कहां मिली तैनाती…
देहरादूनः उत्तराखंड में हमेशा चर्चा में रहने वाले आईएएस दीपक रावत ने आखिरकार एक हफ्ते के बाद अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। उनके पदभार न ग्रहण करने से बीते एक हफ्ते से चर्चाओं का बाजार गर्म था। कई तरह की अफवाहें सामने आ रही थी। चर्चाएं चल रही थी कि उनकी तैनाती बदली जा सकती है। लेकिन सोमवार को उन्होंने एक हफ्ते बाद ऊर्जा निगम और उत्तराखंड विद्युत पारेषण निगम (पिटकुल) के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला लिया है।
आपको बता दें कि सरकार ने बीते दिनों बड़ी संख्या में शासन स्तर पर आला अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया था। इस कड़ी में ऊर्जा विभाग में दायित्व बदले गए। सचिव राधिका झा से ऊर्जा विभाग का दायित्व हटाकर सचिव सौजन्या को सौंपा जा चुका है। राधिका झा के अवकाश में होने की वजह से सौजन्या ऊर्जा विभाग का एकतरफा दायित्व ले चुकी हैं। इस फेरबदल में तैनात रहे हरिद्वार में कुंभ मेलाधिकारी आइएएस दीपक रावत को ऊर्जा के दोनों निगमों का प्रबंध निदेशक बनाया गया था। लेकिन एक हफ्ते तक आइएएस दीपक ने अपना पदभार ग्रहण नहीं किया था। लेकिन आज उन्होंने खुद ये जिम्मेदारी संभाल ली है।
गौरतलब है कि आईएएस दीपक रावत मूल रूप से उत्तराखंड के मसूरी के रहने वाले हैं। वह अपनी खास कार्यशैली के लिए काफी चर्चित रहे हैं। दीपक रावत को औचक निरीक्षण के लिए जाना जाता है। औचक निरीक्षण के दौरान वो गलतियां पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करते हैं और यही वजह है कि वो जनता के बीच काफी मशहूर हैं। एक दिलचस्प बात यह है कि उनके प्रशंसकों ने दीपक रावत फैंस क्लब के नाम से फेसबुक पेज भी बनाया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें