रुद्रप्रयाग
Uttarakhand News: तेज रफ्तार का कहर, दंपती को डंपर ने रौंदा, महिला की मौत-पति गंभीर घायल…
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर रुद्रप्रयाग से आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दंपती को रौंद दिया। हादसे में जहां महिला की मौत हो गई, वहीं पति गंभीर रूप से घायल है। घायल का इलाज चल रहा है। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से लगभग 8 किमी दूर सड़क पर हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां सम्राट होटल के निकट एक डंपर ने ओवरटेक करते समय स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी सवार दंपती हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला का पति गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
वहीं बताया जा रहा है कि घायल की पहचान जिला मुख्यालय , पुनाड़ गांव निवासी संदीप सेमवाल के रूप में हुई है। वह स्कूटी से अपनी पत्नी के साथ श्रीनगर जा रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। वहीं पुलिस ने मृतिका का शब कब्जे में लेकर कार्रवाई कर दी है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
अतिक्रमण कर रोड पर बनाया गेट; प्रशासन ने किया ध्वस्त
थराली आपदा : सीएम धामी ने दुःख जताया
