उत्तराखंड
रुदप्रयाग में 05 उम्मीदवारों ने लिए नामांकन वापस…
रुद्रप्रयाग: नाम निर्देशन पत्र वापसी के दिन आज नगर पालिका एवं नगर पंचायतों केे सभासद पदों के लिए 05 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए हैं रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि नामांकन वापसी के दिन आज वार्ड संख्या 05 से सुरेन्द्र सिंह द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस लिया है तथा वार्ड संख्या 04 से सुरेन्द्र सिंह एक ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल होने के कारण पर सुरेन्द्र सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। उन्होंने कहा है सभासद पद हेतु 21 तथा अध्यक्ष पद हेतु 04 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत तिलवाड़ा मीनल गुलाटी ने अवगत कराया है कि वार्ड संख्या 04 से ममता देवी द्वारा एक ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल होने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है तथा किसी अन्य उम्मीदवार द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस नहीं लिया गया। सभासद पद हेतु अब 06 उम्मीदवार तथा अध्यक्ष पद हेतु 02 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अनीता पंवार ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि सभासद पद हेतु 02 उम्मीदवार द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लिया गया है जिसमें वार्ड संख्या 02 से सीमा देवी तथा वार्ड संख्या 07 से रजत शामिल हैं अब सभासद पद हेतु 17 तथा अध्यक्ष पद हेतु 03 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
रिटर्निंग अधिकारी नगर पंचायत ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत ऊखीमठ में सभासद पद हेतु 02 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लिया गया है, जिसमें वार्ड संख्या 03 से सौरभ तथा वार्ड संख्या 04 से जगमोहन ने नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के कारण अब एक ही प्रत्याशी बलवीर सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाना तय है। अब सभासद पद हेतु 07 तथा अध्यक्ष पद हेतु 04 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
रिटर्निंग अधिकारी गुप्तकाशी खुशवंत सिंह चौहान ने अवगत कराया है कि नाम निर्देशन पत्र वापसी के दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस नहीं लिया गया है। अध्यक्ष पद हेतु 03 एवं सभासदों पदों हेतु 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में व्यय समिति की बैठक आयोजित की गई
वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे जिलाधिकारी – मुख्यमंत्री
गुरु मौन ईश्वर की अभिव्यक्त वाणी हैं – नेहा प्रकाश
उत्तराखंड से अमेरिका तक: मिसेज टेक्सास एलीट यूनिवर्स बनीं पहाड़ की बेटी, अब लेंगी मिसेज यूएसए यूनिवर्स के मंच पर हिस्सा
