रुद्रप्रयाग
सावधान: उत्तराखंड में अभी-अभी कोरोना के 5058 नए मामले सामने, 67 लोगों ने गवाईं जान…
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर जारी है। हर दिन कोरोना के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। अभी बीते 24 घंटे के दौरान करीब उत्तराखंड में 5058 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 156859 हो गई है।
उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को प्रदेश में 5058 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं, मरीजों की संख्या अब 156859 के पास पहुंच गई है। आज … मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं सोमवार को प्रदेश में 67 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2213 पहुंच गया है। आज सबसे ज्यादा देहरादून 2034, हरिद्वार 1002 , पौड़ी 323 , उतरकाशी 45, टिहरी 87 , बागेश्वर 29, नैनीताल 767 , अल्मोड़ा 135, पिथौरागढ़ 88, उधमसिंह नगर 283, रुद्रप्रयाग 64, चंपावत 104, चमोली 97 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब मरीजों की संख्या 156859 पहुंच गई है। बता दें कि अब तक प्रदेश में प्रदेश में अब तक कुल 156859 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 112265 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 39031 हो गई है। जबकि 2213 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में मरीजों की डबलिंग दर बढ़ गयी है। जबकि, 71.57 फीसदी रिकवरी दर है। पहाड़ी खबरनामा मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम समेत 04 प्रशासनिक टीमों का 12 पीपीपी शहरी अस्पतालों पर आज तड़के ही सुनियोजित छापा
प्रिंस चौक पर डी-वाटरिंग पंप कारगर साबित
उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, पहली किश्त 380.20 करोड़ की धनराशि जारी
विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
धार्मिक स्थलों का मास्टर प्लान बनाने के आदेश जारी
