उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि के गांव गडोरा में आयोजित हुई ग्राम चौपाल
रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास खंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत ग्राम गडोरा में सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में पंचायत भवन में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा 30 समस्याएं दर्ज कराई गई जिनके निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
चौपाल में 14 ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराए जाने की मांग की तथा वर्तमान में हो रही भारी बारिश के कारण कई ग्रामीणों द्वारा मकानों के आंगन क्षतिग्रस्त होने एवं आंगन में दरार पड़ने से मकानों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई।
जल संस्थान की पुरानी पेयजल लाईन में विगत दो वर्षों से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है और पानी के बिल आ रहे हैं की शिकायत की। ग्राम प्रधान गडोरा श्रीमती सरला देवी ने ग्राम पंचायत गडोरा तोक मगरा गधेरा व डूल्या गधेरा व चोसाला तोक में चैकडैम व भूमि सुधारीकरण चैकडैम तथा पीएमजीएसवाई रोड़ जो कि पोखरी-भुनका मोटर मार्ग की कटिंग से ग्राम पंचायत के पेयजल स्रोत क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसमें विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई।
शांति देवी पत्नी स्व. महिताब सिह ने घर के मकान के ऊपर जीर्ण-शीर्ण आम के पेड़ से मकान को खतरा होने से सुरक्षा की मांग की गई।
इस अवसर पर सूचना अधिकारी रती लाल शाह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई हैं उनका संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करवाई जाएगी। इस अवसर पर होम्योपैथिक विभाग द्वारा लगभग 30 ग्रामीणों को आवश्यकता के अनुसार दवा वितरण किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”
पत्रकार सम्मान को नई मजबूती दे रहे हैं बंशीधर तिवारी, पत्रकारों को पेंशन की संस्तुति…
Health: स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल शिक्षा में नई ऊर्जा। SGRR के द्वि-आयामी आयोजनों ने प्रदेश में बटोरी प्रशंसा
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM धामी

















Subscribe Our channel


