उत्तराखंड
सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन…
सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड, देहरादून की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्रसिंह कृषाली की अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव रमेंद्र सिंह पुंडीर के संचालन में सम्पन्न हुई ।
बैठक में प्रान्तीय कार्य समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रदेश संगठन का त्रेवार्षिक अधिवेशन जिसका कार्य काल 29-11-2024 को समाप्त हो रहा है, को आगामी 6 माह अर्थात माह मई 2025 तक बढाये जाने का कार्य समिति मे उपस्थित समस्त पदाधिकारियों द्वारा ध्वनिमत से समर्थन कर प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक के पश्चात सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड की कार्य समिति का शिष्टमण्डल सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल की पहल पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को उनके कार्यालय में भेंट कर 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिस पर गहन चर्चा की गई।
विशेष कर पेंशनर्स की ओ.पी.डी निःशुल्क, 35000 पेंशनर्स के गोल्डन कार्ड बनवाने का विकल्प की मांग एवं पेंशनर्स का डी.डी.ओ. परिवर्तन करने जिस कोषागार में पेशन प्राप्त करता है के कोषाधिकारी को डी.डी.ओ नियुक्त करने की प्रबल मांग सहित अन्य मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने माननीय मुख्य मंत्री से मांगो को हल करने का आश्वासन दिया।
शिष्टमण्डल में विरेंद्र सिंह कृषाली, आर.एस.परिहार,रमेंद्र सिंह पुंडीर, कुसुमलता शर्मा, मनवर सिंह गुसाई, रोशन सिंह, मोहनसिंह रावत, जबर सिंह पंवार, हृदय राम सेमवाल, आर.एस. विरोरिया, श्रद्धानंद उनियाल, बलराम कोली, आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रशासन की मंशा साफ; नियम विरूद्ध गतिविधि मिली तो स्कूल पर लगेगा ताला
टीएचडीसीआईएल ने राष्ट्र निर्माण और ऊर्जा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ 38वां स्थापना दिवस मनाया
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने मानसून में होने वाली बीमारियों के प्रति किया जागरुक
तिब्बती मार्केट में 132, परेड ग्राउंड में 96 और कोरोनेशन में 18 वाहन क्षमता की ऑटोमेटिक पार्किंग बनकर तैयार
जियो टैगिंग और जिओ फेंसिंग कराना सुनिश्चित करें: मुख्य सचिव
