उत्तराखंड
Result: उत्तराखंड पुलिस रैंकर्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक….
देहरादून: उत्तराखंड सिविल, अभिसूचना, पीएसी और मुख्य आरक्षी पुलिस विभागीय पदोन्नति लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। आयोग द्वारा जारी रैंकर्स भर्ती के परिणाम अनुसार , मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस ( पुरुष ) में 230 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है । मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस ( महिला ) के लिए 28 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है । मुख्य आरक्षी अभीसूचना के लिए 135 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। परीक्षा परिणाम को उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट www.uttarakhandpolice.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
आपको बता दें कि अभ्यर्थी लंबे समय से इस भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। रिजल्ट जारी होने से अब अभ्यर्थियों को राहत मिली है। मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस ( महिला ) के लिए 28 अभ्यर्थियों का चयन है । मुख्य आरक्षी अभीसूचना के लिए 135 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है । मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस के लिए 215 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है । मुख्य आरक्षी पीएसी / आईआरबी पुरुष ) के लिए 236 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है मुख्य आरक्षी पीएसी / आईआरबी ( महिला ) के लिए 12 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। आपको बता दें कि आयोग ने परीक्षा परिणाम घोषित कर पुलिस मुख्यालय को सूची उपलब्ध करा दी है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
गौरतलब है कि रैंकर्स भर्ती का परिणाम जारी होने के साथ ही पुलिस विभाग में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती का रास्ता भी साफ हो गया है। विभाग की ओर से कहा गया था कि रैंकर्स भर्ती के संपन्न होने के बाद ही सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अब जबकि रैंकर भर्ती का परिणाम जारी हो चुका है , ऐसे में अब इस महीने के अंत तक सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग में भूस्खलन के चलते सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद
रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया केदारनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण
‘अतिथि देवो भवः’ की परंपरा के साथ जारी रहे तीर्थयात्रियों का सत्कार-डीएम
59 स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया योग दिवस, योगाभ्यास सत्र का हुआ आयोजन
मिकिलाखलपट्टा में आयोजित जनजातीय उत्कर्ष शिविर में 12 विभागों ने की सहभागिता, 180 से अधिक लोगों को मिला लाभ
