उत्तराखंड
Gulabi Sharara: यूट्यूब से हटा मशहूर गीत ” गुलाबी शरारा “ भावुक हुए सिंगर इन्दर आर्य…
Gulabi Sharara: यूट्यूब से हटा मशहूर गीत ” गुलाबी शरारा “ भावुक हुए सिंगर इन्दर आर्य…

Gulabi Sharara: इंदर आर्य उत्तराखंड के लोकगायक है। इन्होंने बहुत सारे सुपरहिट गीत उत्तराखंड को दिए हैं। कुछ महीनों पहले उत्तराखंड के मशहूर गायक इंद्र आर्य का एक गीत आया था “गुलाबी शरारा” (gulabi sharara) जिसने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश दुनिया में तहलका मचा रखा था। बहुत कम समय में इस गीत पर 140 मिलियन व्यूज आ गए थे जिसने कहीं ना कहीं उत्तराखंड संगीत जगत में एक अलग कीर्तिमान स्थापित किया था। यह उत्तराखंड का पहला लोकगीत है जिसे इतने व्यूज़ मिले। देश-विदेश के सभी लोगों को इस गीत ने अपना दीवाना बनाया हुआ था।
कुमाऊनी भाषा में गाए गए इस गीत ने देश-विदेश के लोगों को ठूमका लगाने को मजबूर कर दिया। बॉलीवुड के कलाकार से लेकर तमाम विदेशी लोग इस गीत पर reels बना रहे थे लेकिन संगीत प्रेमियों को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। और वह इसलिए लगा है कि यूट्यूब से अब इंद्र आर्य का गीत गुलाबी शरारा हटा दिया गया है,बताया जा रहा है कि ‘गुलाबी शरारा’ गीत कॉपीराइट के स्ट्राइक के चलते यूट्यूब से हटाया गया। इस गीत कि धुन एक पूराने पहाड़ी गीत से मिलती जुलती नजर आने के कारण इंदर आर्य के सुपरहिट गीत ‘गुलाबी शरारा’ स्ट्राइक के चलते यूट्यूब से हट गया।
जी हां इस गीत के हटने से काफी लोग मायूस हैं और खुद इंद्र आर्य ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा की है जिसमें उन्होंने अपने दुख को दुख दर्द को बयां किया है। इंदर आर्य का कहना है:- ” उत्तराखंड के हर गीत कि धुन कहीं न कहीं एक दूसरे से मिलती जुलती है। एसे में इस गीत कि धुन भी पुराने गीत से मिलती जुलती है।अगर कॉपीराइट स्ट्राइक देना था तो पहले ही बता देते। 140 मिलियन व्यूज़ के बाद इसे हटाना कहीं न कहीं एक द्वेश भावना है।”

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
रुद्रप्रयाग में लगेंगे 194 स्वास्थ्य शिविर
उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 15 लोगों की मौत, देहरादून में 13 ने गंवाई जान, 16 अभी भी लापता
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
वी ने देहरादून में लॉन्च की 5G सर्विसेज़
