उत्तराखंड
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में मिल सकती है गर्मी से राहत, इन जिलों में बारिश का अलर्ट, पढें रिपोर्ट…
देहरादूनः उत्तराखंड में तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग के साथ ही कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले पांच दिन बारिश की संभावना जताई है। केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत गंगोत्री, यमुनोत्री में सोमवार, मंगलवार को हल्की बारिश, तेज हवाओं का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय जिलों को छोड़कर राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आज और कल राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का मौसम बने रहने के आसार हैं। 11 मई को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 11 मई के बाद ताजा पश्चिमी विक्षोभ का अनुमान लगाया है। 11 को मौसम शुष्क रहने के बाद 12, 13 को फिर से बारिश में तेजी रहेगी। बारिश के कारण चारधाम में यात्रियों को ठंड का सामना करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में सोमवार को कहीं-कहीं बादल छाए रहने और उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इससे प्रदेश में आज गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार बन रहे हैं। इससे पहले रविवार को राज्य में चंद्रबदनी, बाजपुर, गरुड़, पिथौरागढ़, कनालीछीना, चौखुटिया, गंगोलीहाट, जखोली, टिहरी, लोहाघाट, अल्मोड़ा, सोमेश्वर, ताकुला, जागेश्वर में अच्छी बारिश हुई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राष्ट्र के नाम संदेश को आतंकवाद के विरुद्ध देश के दृढ़ संकल्प का प्रतीक
लाटू धाम में दर्शनोें के दौरान भारतीय सेना के शौर्य का भी मुख्यमंत्री ने किया अभिनन्दन
साधना और आध्यात्म का भव्य और दिव्य केन्द्र है डोल आश्रम: मुख्यमंत्री
हर फसल के साथ बदलती तकदीर: डीएम आशीष भटगांई की कृषि क्रांति बागेश्वर में
अंतिम छोर तक के व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से धरातल पर कार्य करें अधिकारीः जिलाधिकारी
