उत्तराखंड
Jobs Update: युवाओं के लिए काम की खबर, देहरादून में इन पदों पर निकली भर्ती, 14 फरवरी है आवेदन की लास्ट डेट…
युवाओं के लिए काम की खबर है। देहरादून कैंटोनमेंट बोर्ड में जॉब करने का शानदार मौका है। बताया जा रहा है कि कैंटोनमेंट बोर्ड ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके मुताबिक स्वच्छता निरीक्षक, सहायक अध्यापक, जूनियर असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन समेत कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए एमपी ऑनलाइन के पोर्टल mponline.gov.in या देहरादून कैंट के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। देहरादून कैंट भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 फरवरी है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये फीस देनी होगी।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
प्राइमरी असिस्टेंट टीचर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही प्राइमरी लेवल सीटीईटी या स्टेट टीईटी, डीएलएड या बीएड किया हो। जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही टाइपिंग भी आनी चाहिए। स्टोर कीपर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 12वीं तक की योग्यता होने के साथ कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज जरूरी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
















Subscribe Our channel





