उत्तराखंड
आपदा: बरसात का कहर,181 रुट हुए बाधित, मौसम विभाग की चेतावनी…
गढ़वाल। मानसून आते ही प्रदेश में इसका कहर देखने के मिल रहा है। मौसम विभाग ने 4 जुलाई तक कई जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं दूसरी ओर देखा जाये तो प्रदेश में कई सड़कें भारी बारिश के कारण बंद हो गई हैं। ऋषिकेश- बद्रीनाथ नेशनल हाईवे सिरोबगड़ के पास 30 घंटों से बंद पड़ा हुआ है। इस तरह से देखा जाये तो प्रदेश में अब तक 181 सड़कें भारी बारिश कारण बंद हो रखी हैं, जिससे आवाजाही के लिए लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण 181 सड़के बंद हो रखी हैं। गुरुवार को हुई बारिश के कारण एक नेशनल हाईवे, 22 स्टेट हाईवे और 8 मुख्य मार्ग बंद हो गये हैं, इसके अलावा संपर्क मार्ग भी बंद हो गये हैं। इससे पहले प्रदेश में 117 सड़के बंद हो रखी थी। प्रशासन का कहना है कि इन मार्गों को खुलाने के लिए 289 जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है। इन बंद पड़े मार्गों की बात करें तो एनएच 58 कल्यासौड़ से खांकरा के बीच सिरोबगड़ में बंद है।
प्रशासन यहां पर वैक्लपिक मार्गों से यात्रा सुचारू कर रहा है। इसके अलावा थराली – वाण मोटर मार्ग, ग्वाल्मद – नंद केशरी, आदिबद्री- नौटी, खिर्स् – खांकरा, मयाली- गुप्तकाशी, गुप्तकाशी कालीमठ- चौमासी, बांसवाड़ा – मोहनखाल, मक्कू भीटी, घट्टूघाट- बीटोंखाल, कर्णप्रयाग- नौटी,नरेंद्रनगर – रानीपोखरी मार्ग और लोहाघाट सिमलखेत मार्ग बंद हो रखे हैं। कुमाऊं मंडल की बात करें तो पिथौरागढ़ में नदी उफान पर है। ग्राम खुमती कालिका गाड़ में चार स्थाई लकड़ी के पुल बह गए हैं। जबकी कलिका खुमती सड़क भी तीन दिनों से बंद है । यहां लोगों को जान जोखिम में डालकर 15 से 20 किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में आयोजित सर्वधर्म गोष्ठी में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
उत्तराखंड में हेल्थ इमरजेंसी अलर्ट, रैपिड रिस्पांस टीमें गठित; मेडिकल स्टाफ की छुट्टियों पर रोक
मोटर न्यूरॉन डिजीज से ग्रस्त लोगों का हौसला बढ़ाया जाना चाहिए – स्वामी चिदानंद सरस्वती
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठ
