उत्तराखंड
बारिश ने खोली पाकिस्तान की किस्मत, 401 रनों के लक्ष्य में DLS नियम से मिली न्यूजीलैंड पर जीत…
बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 21 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान की इस जीत के हीरो रहे फखर जमान। फखर जमान ने सिर्फ 81 गेंदों में 126 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। फखर जमान की तूफानी पारी के आगे न्यूजीलैंड का विशाल स्कोर बौना लग रहा था। हालांकि, बारिश ने भी पाकिस्तान की मुश्किलों को आसान कर दिया। फखर ने अपनी शतकीय पारी में 8 चौके और 11 छक्के जड़े। वहीं बाबर आजम 66 रनों पर नाबाद रहे। पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की विश्वकप में सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें जिन्दा हैं। वहीं न्यूजीलैंड की टीम लगातार चौथी हार के बाद संकट में दिख रही है हालांकि सेमीफाइनल में प्रवेश करने की उसकी संभावनाएं पाकिस्तान से अधिक हैं।
बता दें कि आज नूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। कीवी टीम ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र 108, केन विलियमसन ने 95 और ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट झटके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
