उत्तराखंड
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जन संवाद कार्यक्रम, कुल 05 शिकायतें दर्ज…
रुद्रप्रयाग : अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर फरियादियों द्वारा कुल 05 शिकायतें दर्ज की गई जिन्हें निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
विकास भवन सभागार में आयोजित *जन संवाद कार्यक्रम के अवसर पर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय मालतोली शिक्षक अभिभावक संघ के पदाधिकारियों एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा विद्यालय में प्रधानाचार्य सहित रिक्त चल रहे शिक्षकों के अन्य पदों पर यथाशीघ्र तैनाती करने की मांग की।
उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में शिक्षकों की तैनाती न होने से छात्रों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को यथाशीघ्र विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही अविलंब कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
नाकोट गांव की जसदेई देवी ने प्रधानमंत्री आवास के तहत उनके द्वारा बनाए गए आवासीय भवन का अवशेष धनराशि का भुगतान न होने की समस्या से अवगत कराया। दरमोला निवासी पुष्कर सिंह ने उनके आवासीय भवन के ऊपरी हिस्से से गुजर रही विद्युत लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की। इस तरह कुल 05 शिकायतें दर्ज हुई जिनका निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से *जन संवाद कार्यक्रम* में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर की जाने वाली कार्यवाही से जिला कार्यालय सहित संबंधित शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाए।
साथ ही जिन शिकायतों में स्थलीय निरीक्षण किया जाना है उन्हें भी ससमय निस्तारण कर लिया जाए। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों से संबंधित एल-1 पर कुल 209 तथा एल-2 पर 47 शिकायतें निस्तारण हेतु अवशेष हैं जिन्हें यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पांडेय, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, जिला शिकायत निवारण केंद्र के सहायक विनोद कुमार सहित स्वास्थ्य, जल संस्थान, जल निगम, उरेड़ा, विद्युत, सिंचाई, पूर्ति, लोनिवि आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें