उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई…
नई दिल्ली: आज उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस है, और इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंडवासियों को हार्दिक बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में उत्तराखंड की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर की सराहना करते हुए राज्य के विकास में सभी नागरिकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सराकर उत्तराखंड में तेजी से विकास के संकल्प को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्रगति और समृद्धि के लिए केंद्र सरकार हर संभव समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री ने राज्य के लोगों की मेहनत और समर्पण की भी तारीफ की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उत्तराखंड की स्थापना 9 नवंबर 2000 को हुई थी, और इस दिन को राज्य के विकास, सांस्कृतिक विविधता और प्राकृतिक सुंदरता के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की स्थानीय बोलियों के संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि अपनी जड़ों से जुड़े रहे और अपने गांव जरूर जाएं। अपनी तैबारी वाले घरों का सरक्षण करें। उन्होंने पर्यटकों से भी अनुरोध किया कि जब भी आप उत्तराखंड जाएं तो स्वच्छता का विशेष का ख्याल रखें और स्थनीय प्रोडक्ट जरूर खरीदें। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के नियम और मर्यादाओं का भी ध्यान रखें। तभी उत्तराखंड की संकल्पना को साकार किया जा सकेगा। उन्होंने राज्य के प्रवासी उत्तराखंडियों से भी अपील की वे ऐसे ही राज्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएंगे।
पीएम मोदी ने अपनी 20 मिनट के वीडियो सन्देश में कहा कि उत्तराखंड तेजी से विकास के राह पर चल रहा है हर क्षेत्र में उत्तराखंड प्रदेश लीडर बनकर उभर रहा है। राज्य में 2014 से विकास कार्यों में सबसे अधिक तेजी आई है, आल वेदर रोड, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे योजना, पर्वतमाला योजना, वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत प्रदेश को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स, ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा क्षेत्र में सिमुलेशन पर आधारित सम्मेलन सम्पन्न…
मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों ने रखी अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याएं…
उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र…
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल और इंटर में अनुष्का टॉपर
पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कसी कमर…
