उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू, शासन ने जारी की गाइडलाइन, जानिए नियम…
देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है। शासन ने चारधाम यात्रा को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इस साल चारधाम यात्रा में कई बदलाव देखने को मिलेगे। गाइडलाइन के तहत इस साल चारधाम यात्रा पर जाने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को फोटोमीट्रिक पंजीकरण कराना अनिवार्य रहेगा। 12 अप्रेल से ये पंजीरकरण केंद्र खुल जाएंगे। इसके साथ ही शासन ने अधिकारियों को चारधाम की व्यवस्था करने को कहा है ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चारधाम देवस्थानम प्रबंधन एक्ट निरस्त हो जाने से अब पहले की तरह व्यवस्था लागू हो गई है। चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में मंदिरों की प्रबंधन व्यवस्था बदले स्वरूप में रहेगी। बदरीनाथ व केदारनाथ की व्यवस्था का जिम्मा बदरी-केदार मंदिर समिति और गंगोत्री व यमुनोत्री धामों की व्यवस्था उनकी अपनी-अपनी मंदिर समितियां संभाल रही हैं। श्रद्धालूओं के लिए अब पहले की तरह चारधाम यात्रा की व्यवस्था तैयार की जाएगी। शासन ने चारधाम यात्रा के लिए गाइडलाइन जारी कर कहा है कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को फोटोमीट्रिक पंजीकरण कराना अनिवार्य रहेगा। इसके लिए ऋषिकेश के चारधाम यात्रा टर्मिनल कंपाउंड में पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।ये फोटोमीट्रिक पंजीकरण केंद्र 15 अप्रैल तक खुल जाएगा।
गौरतलब है किचारधाम समेत कुल 51 मंदिरों को देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम के तहत गठित देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के दायरे में लाया गया था। बोर्ड का चारधाम के तीर्थ पुरोहित लगातार विरोध करते आ रहे थे। इस पर सरकार ने पिछले वर्ष देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम को वापस लेते हुए बोर्ड को भंग करने का निर्णय लिया। 17 दिसंबर अधिनियम व बोर्ड को निरस्त कर दिया गया। इसके साथ ही इस साल की शुरुआत में बदरीनाथ व केदारनाथ मंदिरों की व्यवस्था के लिए पूर्व की भांति बदरी-केदार मंदिर समिति गठित कर दी गई। इस बार से वही दोनों मंदिरों की व्यवस्थाएं देखेगी। इसी तरह गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिरों की व्यवस्था के लिए उनकी अपनी-अपनी समितियों को बहाल कर दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें