उत्तराखंड
राजनीति: क्या उत्तराखंड में हिंदू-मुस्लिम कार्ड पर होंगे चुनाव, इगास और शुक्रवार की छुट्टी पर हो रही सियासत…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड में चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल बढ़ गई है। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। सीएम धामी विपक्ष को हर मुद्दे पर करारा जवाब दे रहे हैं। पिथौरागढ़ दौरे के दौरान सीएम धामी ने हरीश रावत पर तंज कसा हुआ है। उन्होंने अपने पैतृक गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि इगास की छुट्टी दी तो लोग कहने लगे की इगास तो रविवार को है। इसके बाद हमने सोमवार की छुट्टी दे दी। लेकिन हरीश रावत का नाम लिए बिना सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने तो शुक्रवार को छुट्टी की थी, ये सब जानते है क्यों? क्योंकि उस दिन नमाज पढ़नी थी।
आपको बता दें कि सीएम धामी इन दिनों कुमाऊं के दौरे पर हैं। शनिवार को सीएम अपने पैतृक गांव में पहुंचे थे। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वे किसी का नाम नहीं लेना चाहते है। वे सबका सम्मान करते हैं। हम छुट्टी अपने त्यौहारों पर दे रहे हैं और उनको नमाज पढ़ने के दिन छुट्टी देनी थी। इसके बाद वे ही लोग उत्तराखंड की बात कर करते हैं। उत्तराखंडियत को आगे करते हैं। जब-जब चुनाव होते हैं, वे ऐसी बातें करने लगते हैं। गौरतलब है कि लोकपर्व इगास की छुट्टी जहां राजनीतिक मोड़ ले रही थी तो वहीं सीएम धामी ने सोमवार को इगास के राजकीय अवकाश का ऐलान कर बड़ा दांव खेला। अब कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं की बयानबाजी से साफ हो गया है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार हिंदू-मुस्लिम कार्ड पर खेला जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…



 
									
 
									
 
									
 
									
 
									









 Subscribe Our channel
Subscribe Our channel







