उत्तराखंड
पीएम मोदी की हल्द्वानी में जनसभा 30 को, तैयारियों में जुटी बीजेपी, आज सीएम धामी करेंगे निरीक्षण…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 30 दिसंबर को एमबी इंटर कालेज में सभा की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी गुरुवार 23 दिसंबर को शहर में रहेंगे। सभास्थल का निरीक्षण करने के साथ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे!
मुख्यमंत्री के निजी सचिव केके मदान के अनुसार सीएम 23 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे एफटीआइ हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से सीधे एमबी इंटर कालेज मैदान का निरीक्षण करेंगे। पीएम की सभा को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके बाद देहरादून को प्रस्थान करेंगे। वहीं 23 दिसंबर को पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी भी पहुंच रहे हैं।
पूर्वाह्न 11:30 बजे कुमाऊं संभाग कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। विजय संकल्प यात्रा के लिए कुमाऊं दौरे पर निकले तमाम पदाधिकारियों को इस बैठक के लिए हल्द्वानी बुला लिया गया है। बैठक में मोदी की सभा को भव्य बनाने के साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हो सकती है।
मोदी की सभा के लिए प्रशासन भी तैयारियों में जुटा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एमबी इंटर कालेज में सभा कराने को लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। बुधवार को डीएम धीराज गब्र्याल, एसएसपी पंकज भट्ट ने निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्टेज बनाने, पार्किंग की जगह चिह्नित करने को लेकर भी व्यवस्थाएं देखी। वहीं इस मैदान में लगी नुमाइश को हटा दिया गया है। डीएम ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। एसएसपी ने कहा कि यातायात की व्यवस्था सुचारू की जाएगी। इस दौरान एडीएम अशोक जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसपी सिटी हरबंश सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एसडीएम मनीष सिंह के अलावा भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”

















Subscribe Our channel




