उत्तराखंड
खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृत्ति और खेल सामग्री, यहां हो रहे पंजीकरण…
रुद्रप्रयाग: जनपद में खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से *मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना* एवं *मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना* के तहत छात्रवृत्ति और खेल उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत 08 से 14 वर्ष की आयु के बालक एवं बालिकाओं और 14 से 23 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को लाभ दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 15 मार्च 2025 से शुरू हो गई है जो पूरे मार्च महीने तक चलेगी।
उन्होंने कहा कि इच्छुक खिलाड़ी http://khelo.in/scheme लिंक पर पंजीकरण कर सकते हैं। बताया कि 08 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 150 बालक और 150 बालिकाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। वहीं, 14 से 23 वर्ष आयु वर्ग के 100 बालक और 100 बालिकाओं को प्रतिमाह 2000 रुपये की छात्रवृत्ति और प्रतिवर्ष 10,000 रुपये की खेल सामग्री दी जाएगी। आयु वर्ग के अनुसार जन्म तिथि निर्धारण कर दिया गया है।
08 से 14 वर्ष के लिए जन्मतिथि 01 जुलाई 2011 से 30 जून 2017 के बीच होनी चाहिए। जबकि 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों के लिए जन्मतिथि 01 जुलाई 2002 से 30 जून 2011 के बीच निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद चयन प्रक्रिया 01 अप्रैल 2025 से विद्यालय, न्याय पंचायत और नगर पंचायत स्तर पर शुरू होगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने जनपद के सभी पात्र खिलाड़ियों से अपील की है कि निर्धारित समय से पूर्व योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
