देहरादून
Big Breaking: उत्तराखंड में तेज रफ्तार बन रही, दर्दनाक हादसों में 11 घायल एक की मौत…
देहरादूनः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। तेज रफ्तार कहर बन कई लोगों की जिंदगी लील रही है। आज दो दर्दनाक हादसों की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। देहरादून के रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिद्वार देहरादून मार्ग पर स्थित छिद्दरवाला में एक वाहन पलट गया। हादसे में 11 लोग घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई तो वहीं पिथौरागढ़ में खाई में वाहन गिरने से एख युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक दिसंबर से गायब मुवानी निवासी भूपाल सिंह की एक दिसंबर को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसकी जानकारी अब 6 दिन बाद पता लगी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सोमवार की सुबह 12:30 बजे हरिद्वार से देहरादून जा रही एक्स सूमो गाड़ी चितलवाला स्थित छिद्दरवाला इलाक़े के साहब नगर पुलिया के पास पलट गई। जिसमें सवार सूमो के चालक सहित 11 यात्री घायल हो गए। जिसमें सभी यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटे आई, गनीमत रही कि इस घटना में बड़ी दुर्घटना नहीं घटी। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।
वहीं दूसरी घटना बेरिनाग की है। यहां मुवानी निवासी भूपाल सिंह ऐरी एक दिसम्बर को पिथौरागढ़ बारात में शामिल होने अपनी कार से गये थे। तब से ही उनका कोई पता नहीं चल रहा था। लगातार खोजबीन करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं लगा। मामले में पुलिस ने भूपाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की सीसीटीवी के आधार खोजबीन में पुलिस ने सोमवार को गुमशुदा का वाहन सिरौली के पास लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त पाया। गुमशुदा भूपाल सिंह का शव वाहन में ही फंसा हुआ था। पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने वाहन कटर से काटकर निकाला जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नि का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें