उत्तराखंड
पिथौरागढ़ चैंप्स ने फाइनल में बनाई जगह, शुक्रवार को टिहरी टाइटंस से होगी ख़िताफी भिड़ंत
उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में पिथौरागढ़ चैंप्स ने उधमसिंह नगर टाइगर्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। इससे पहले आज ही टिहरी टाइटंस ने देहरादून दबंग को हराकर पहले ही फाइनल के लिए अपनी सीट सुरक्षित कर ली थी। अब शुक्रवार को पिथौरागढ़ चैंप्स और टिहरी टाइटंस के बीच उत्तराखंड प्रीमियर लीग की ट्रॉफी यानी फाइनल मुकाबले में भिड़ंत होगी।
आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में उधमसिंह नगर टाइगर्स ने टॉस जीतकर पिथौरागढ़ चैंप्स को पहले बेटिंग के लिए आमंत्रित किया था। पिथौरागढ़ चैंप्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 173 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में उधमसिंह नगर टाइगर्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी और इस तरह पिथौरागढ़ चैंप्स को 20 रनों से जीत प्राप्त हुई। इस जीत के साथ ही पिथौरागढ़ चैंप्स फाइनल में पहुँच गई है।
बता दें कि टिहरी टाइटंस ने आज के मैच को ठीक पिथौरागढ़ वाले अंदाज में ही जीता था, दरअसल टिहरी टाइटंस ने देहरादून दबंग को 22 रनों से हराया। टिहरी टाइटंस को देहरादून दबंग ने पहले बेटिंग के लिए आमंत्रित किया था। टिहरी टाइटंस ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में देहरादून दबंग की टीम 18.4 ओवर में 166 रन बनाकर आल आउट हो गई।
दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 30 जून यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें