उत्तराखंड
38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतिभाग
आज गुरुवार को टिहरी झील कोटी कॉलोनी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कयाकिंग एंड केनोइ प्रतियोगिता के अन्तर्गत के-1, 500 मीटर महिला वर्ग के विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सोविनियर से सम्मानित किया गया। इस दौरान साथ में श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित भी मौजूद रही।
उक्त प्रतियोगिता में उत्तराखंड की सोनिया देवी ने स्वर्ण पदक, एसएससीबी की जी.पार्वती ने रजत तथा उड़ीसा की ख्वाइराकपम धनमंजुरी देवी ने कांस्य पदक जीता। वहीं कयाकिंग एंड केनोइ प्रतियोगिता के अन्तर्गत के-4, 500 मीटर पुरूष वर्ग में एसएससीबी ने स्वर्ण पदक, उत्तराखण्ड ने रजत तथा मध्य प्रदेश ने कांस्य पदक हांसिल किया, जबकि के-4, 500 मीटर महिला वर्ग में उड़ीसा ने स्वर्ण पदक, मध्यप्रदेश ने रजत तथा केरल ने कांस्य पदक जीता।
इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। जनपद टिहरी में शिवपुरी एवं टिहरी झील में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जनपद क्षेत्रांतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल टिहरी झील में नेशनल चेम्पियनशिप, एक्रो पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। इससे क्षेत्र में आधारभूत संरचना का विकास होने के साथ ही टिहरी झील को देश विदेश में वॉटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक नई पहचान मिल रही है। अन्य प्रदेशों के खिलाड़ी भी यहां पर ट्रेनिंग लेने के लिए उत्साहित हैं।
टिहरी झील क्षेत्र में एडीबी के द्वारा कई विकास कार्य किए जाने हैं, जिनकी कार्यवाही गतिमान है। इसके साथ ही नई टिहरी शहर में सौंदर्यीकरण के कई कार्य चल रहे हैं। मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में साल भर राष्ट्रीय/अर्न्तराष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। इससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों के बढ़ने, से स्थानीय आर्थिकी को बल मिलने की संभावना है।
समापन अवसर पर सचिव ओलम्पिक एसोसिएसन ऑफ उत्तराखण्ड श्री डी.के. सिंह, डीओसी श्री मुकेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य एवं अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी संग पहुंचे देहरादून…
एम्स ऋषिकेश: मोटापे के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो रही क्लिनिक
वाडिया इंस्टीट्यूट में आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी…
चिनग्वाड़ गांव में जनता मिलन कार्यक्रम, समस्याओं का मौके पर हुआ निस्तारण…
बजुर्ग, दिव्यांग, असहाय का फिर सहारा बना आज का जनता दर्शन, त्वरित एक्शन, समाधान कर नजीर पेश
