उत्तराखंड
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नारी शक्ति पेंशन अधिकार महासम्मेलन का आयोजन
देहरादून : 30 जुलाई को लखनऊ में अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश एवं एनएमओपीएस अटेवा के तत्वावधान में पुरानी पेंशन बहाली हेतु “नारी शक्ति पेंशन अधिकार महासम्मेलन” आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश भर से महिला शिक्षिका एवं कर्मचारी प्रतिभाग करने जा रही है, मातृशक्ति लगातार पेंशन बहाली हेतु संघर्षरत है और उत्तराखंड की नारीशक्ति भी कंधे से कन्धा मिलाकर इस महा आंदोलन में अपना योगदान दे रही है।
इसी क्रम में लखनऊ में होने वाले महासम्मेलन में उत्तराखंड की मातृशक्ति भी प्रतिभाग करने के आज महिला विंग जिलाध्यक्ष क्रांतिकौर के नेतृत्व में नारी शक्ति पेंशन अधिकार रैली मे प्रतिभाग हेतु लखनऊ रवाना हो गई है। मातृशक्ति को लखनऊ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर जगमोहन सिंह रावत प्रांतीय कोषाध्यक्ष इंजीनियर शांतनु शर्मा, प्रांतीय प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोकी,प्रांतीय संयुक्त मंत्री पुष्कर राज बहुगुणा मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी कीर्ति भट्ट गोपाल जी सुनील गुसाईं, लक्ष्मीकांत चौहान आदि उपस्थित रहे।
प्रांतीय अध्यक्ष पैन्यूली ने कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति लखनऊ के इस अधिवेशन में अपना परचम लहराएंगे एवं उत्तराखंड में इस आंदोलन को मातृशक्ति की भागीदारी बढ़ेगी जिससे यह आंदोलन और मजबूत होगा। लखनऊ में होने वाले महासम्मेलन में प्रतिभाग करने वाली मातृशक्ति जिनमें हेमलता कजालिया, रूचि पैन्यूली, शिखा, विभा, शिवांगी पुंडीर, राधा, विनेश नागयान, मंजू कक्कड़, रंजीत कौर, गीता बल्यूटिया, सविता राठी आदि एनएमओपीएस उत्तराखंड के बैनरतले प्रतिभाग करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें