उत्तराखंड
आदेश जारी: धामी सरकार ने वादा किया पूरा, जानिए किसे कैसे और कब मिलेगा फ्री सिलेंडर…
देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार ने गरीबों को मुफ्त में साल में तीन गैस सिलेंडर देने की स्कीम को लेकर आदेश जारी कर दिया है। आगामी जुलाई माह तक पहला सिलिंडर इन परिवारों को उपलब्ध होगा। आदेश के अनुसार प्रदेश के 1.84 लाख अंत्योदय परिवारों को चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में तीन मुफ्त सिलिंडर मिलेंगे। जिसका पहला सिलेंडर अप्रैल से जुलाई के बीच देने के आदेश दिए गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खाद्य अपर सचिव प्रताप सिंह शाह ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि इस सुविधा के लिए लाभार्थी के पास अंत्योदय कार्ड होना अनिवार्य है। जिलापूर्ति अधिकारी के माध्यम से यह सुविधा दी जाएगी। जिलापूर्ति अधिकारी क्षेत्र की गैस एजेंसी को अंत्योदय कार्डधारकों की सूची उपलब्ध कराएंगे। संबंधित गैस एजेंसी अप्रैल से जुलाई के बीच पहला सिलिंडर उपलब्ध कराएगी। दूसरा सिलिंडर अगस्त से नवंबर और तीसरा सिलिंडर दिसंबर से मार्च के बीच उपलब्ध कराया जाएगा।
बताया जा रहा है कि सिलेंडर देने के बाद गैस एजेंसियां जिलापूर्ति अधिकारी के माध्यम से निशुल्क रिफिल गैस सिलिंडर का बिल जुलाई, नवंबर और मार्च माह के अंत में उपलब्ध कराएंगी। बताया जा रहा है कि प्रदेश में 1,84,142 अंत्योदय राशनकार्डधारकों को इस वित्तीय वर्ष में तीन घरेलू गैस सिलिंडर देने पर 55 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल ने बीती 12 मई को अंत्योदय परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने का निर्णय किया था। अब इस घोषणा को पूरी कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
















Subscribe Our channel





