उत्तराखंड
उत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट, देहरादून में 12वीं तक के स्कूल बंद
उत्तराखंड में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है जिसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की स्थितियां बनी हुई हैं। कई जगहों पर पहाड़ों से मलबा गिरने की वजह से रास्ते बंद हैं इसके साथ ही नदी नाले भी उफान पर चल रह रहे हैं। मौसम विभाग ने आज भी छह जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत एवं उधमसिंह नगर जिलों के कुछ स्थानों पर सोमवार को भारी तथा कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है।
छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने यहां बताया कि मौसम विभाग ने इन जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने, भारी वर्षा होने तथा तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है। इस संबंध में जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इस अवधि के दौरान प्रशासन को सतर्क रखने तथा पर्याप्त सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं।
देहरादून में 12वीं तक सभी स्कूल बंद
‘ऑरेंज’ अलर्ट के मद्देनजर देहरादून जिले के कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं कि जिले में सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में बारिश की वजह से एक दिन की छुट्टी रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
देहरादून: पहले चरण में 24 जुलाई को चकराता, कालसी और विकास नगर के 514 बूथों पर होगा पंचायत चुनाव
‘डिजिटल उत्तराखंड‘ के एकीकृत प्लेटफॉर्म के माध्यम से सेवाओं को सरल बनाया जाय
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा परिचालन केन्द्र से प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का जायजा लिया…
न्यूगो ने भारत के हरित परिवहन आंदोलन को गति देने के लिए अपने कोच-कैप्टन को कौशल प्रशिक्षण दिया
नाफरमानी पर एक और बैंक बना डीएम के कोप का भाजन; सीएसएल बैंक सील
