उत्तराखंड
अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के समापन पर एम्स में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले नर्सिंग अधिकारियों को पुरस्कृत किया
ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश मे मनाए जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के समापन पर संस्थान में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले नर्सिंग अधिकारियों को पुरस्कृत कर उन्हें विशेष सम्मान से नवाजा गया।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स में मनाए गए सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के दौरान संस्थान में कार्यरत नर्सिंग अधिकारियों की टीम द्वारा अलग-अलग दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जन जागरूकता के विभिन्न रचनात्मक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इनमें नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रशिक्षण सत्र, रक्तदान शिविर, व्याख्यान कार्यक्रम आदि इवेंट शामिल हैं। नर्सिंग सप्ताह के समापन पर प्रतिभागी नर्सिंग टीमों को विभाग द्वारा एक सादे कार्यक्रम के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आर.एम.एल अस्पताल दिल्ली की पूर्व नर्सिंग सुपरिन्टेन्डेंट पद्मश्री जया कुमारी चिकाला और संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो0 मीनू सिंह ने नर्सिंग विभाग के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं में सेवा भाव के साथ निभाए जाने वाला एक चुनौती वाला क्षेत्र है।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग अधिकारियों को नर्सिंग एक्सेलेंस एवार्ड से पुरस्कृत किया गया। मुख्य नर्सिंग अधिकारी रीता शर्मा ने बताया कि इमरजेंसी मेडिसिन विभाग से नर्सिंग अधिकार मोनिका, आईसीयू एरिया से रविन्द्र कौर, ऑपरेशन थियेटर एरिया से प्रीति यादव, मेडिसिन स्पेशिलिटीज से सुमन भण्डारी और सर्जिकल स्पेशिलिटीज से हेमा बिष्ट शामिल को बेहतर नर्सिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने बताया कि इनके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले नर्सिंग अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान डीन एकेडेमिक प्रो0 जया चतुर्वेदी, काॅलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिन्सिपल प्रो0 स्मृति अरोड़ा, डिप्टी नर्सिंग सुपरिटेन्डेन्ट जीनू जैकब, कमलेश चन्द्र बैरवा, पुष्पा रानी, जितेन्द वर्मा, वन्दना और ए.एन.एस अनुग्रह, जितेन्द्र सोलंकी, सीमा, अरूण रवि, टोनी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
आम नागरिकों के लिए खुलेगा देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाना
अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के समापन पर एम्स में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले नर्सिंग अधिकारियों को पुरस्कृत किया
माणा गांव में शुरू हुआ पुष्कर कुंभ, दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
श्रद्धालु का खोया हुआ मोबाइल फोन ढूंढ़कर वापस लौटाया
रुद्रप्रयाग: भटवाड़ी सुनार के स्यालसौड़ में बहुउद्देश्यीय पार्किंग का भूमि पूजन, तीर्थयात्रियों और स्थानीयों को मिलेगी बड़ी सुविधा
